मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेजों की इमारतों पर अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएं. पवैया ने ये आदेश मंगलवार को जारी किए.
जयभान सिंह पवैया को हाल ही में 30 जून को हुए कैबिनेट विस्तार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है, जिसके बाद ये उनका पहला बड़ा फैसला माना जा रहा है.
महापुरुषों की तस्वीरें भी लगाए
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कालेजों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा तीन महापुरुषों स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र लगाने के भी निर्देश दिए हैं.
छात्रों को मिलेंगे स्मार्टफोन
जयभान सिंह पवैया ने निर्देश दिए कि 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास और ग्रेजुएशन में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अगस्त में स्मार्ट फोन दिए जाएंगे. सरकार ने पिछले महीने ही 12वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास छात्रों को स्मार्टफोन देने का फैसला किया था.