नई दिल्ली : कोरियन मोबाइल मैन्यूफैक्चरर सैमसंग ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में सीधे 5 हज़ार रुपये की कमी कर दी है. कंपनी ने गैलेक्सी A5 (2017) और A7 (2017) की कीमत में 5-5 हजार की कटौती की है. अब भारत में सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) को 26,900 रुपए की जगह 22,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा. वहीं सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) के लिए ग्राहकों को 30,900 रुपए की जगह 25,900 रुपए खर्च करने होंगे. कंपनी का कहना है कि ऐसा भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए किया गया है.
इन दोनों ही फोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के वक्त सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) की कीमत 28,990 रुपए थी, जबकि सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत 33,490 रुपए रखी गई थी. दोनों ही स्मार्टफोन की खास बात इनका गैलेक्सी एस-7 जैसा डिजाइन, कम रोशनी में अच्छी तस्वीर लेने वाला कैमरा, डस्ट और वॉटर रेसिसटेंस होना है. इस कीमत में इन फीचर्स के साथ कंपनी के पहले स्मार्टफोन थे.
Samsung Galaxy A5 (2017) के फीचर्स:
इस फोन में 5.2 इंच (1080 x1920 पिक्सल) फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम के साथ आता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 32GB है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं. फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है. इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. फोन में 3000mAH की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है.
Samsung Galaxy A7 (2017) के फीचर्स:
इस फोन में 5.7 इंच (1080 x1920 पिक्सल) फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 3GB की रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में भी Galaxy A5 (2017) की तरह ही अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 3600 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है.