नई दिल्ली : केजरीवाल के राज में भले ही कुछ हो न हो लेकिन मेहनत करने वाले, मज़दूर और गरीबों के सचमुच के अच्छे दिन आ गए हैं. केजरीवाल ने प्रस्ताव पर नई दिल्ल नगर पालिका यानी एनडीएमसी ने ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने का एलान कर दिया.
आपको याद होगा कि केजरीवाल ने 15 अगस्त को कहा था ठेकेदारी प्रथा ख़त्म करने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट किया कि , आज NDMC मीटिंग में ठेकेदारी प्रथा ख़त्म करने का निर्णय हुआ. सभी ग़रीब मज़दूरों को बधाई.
केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब के अपने घोषणापत्र में भी ठेकेदारी प्रथा खत्म करने का जिक्र किया था. सिर्फ मजदूरों ही नहीं उन्होंने ठेका प्रणाली को खत्म कर सभी नियुक्त मेडीकोज और अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था. सभी डाक्टर और अध्यापक नियमित आधार पर नियुक्त किए जाएंगे और उनको सम्मानजनक मासिक वेतन दिया जाएगा ताकि वे जनता की सेवा पूरे समर्पण भाव से सेवा कर सकें .
इतना ही नहीं केजरीवाल नेदिल्ली विधानसभा में भी एक प्रस्ताव पारित किया था जो एलजी के पास लंबित है.