JIO फीचर फोन चाहिए, आपके पास शाम 5 बजे तक का वक्त है

नई दिल्ली : जियोफोन, जिसका काफी वक्त से इंतजार हो रहा था उसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी. रिलायंस ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि शाम पांच बजे से इसकी बुकिंग की जा सकेगी. इस फोन का ऐलान रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में किया गया था. फोन की कीमत 1500 रुपए है. वैसे एक तरह से फोन फ्री है क्योंकि पैसे सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर लिए जा रहे हैं जो कि फोन वापस देने पर रिफंड मिल जाएंगे. फोन ‘पहले आओ-पहले पाओ‘ के तर्ज पर दिया जाएगा.

जियोफोन में होंगी ये सुविधाएं: जियोफोन पर कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी. जियोफोन पर 153 रुपए हर महीने देकर कॉलिंग और अनलिमिटिड डाटा का लुत्फ उठाया जा सकेगा. यह बाकी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स से काफी सस्ता है.

प्री बुकिंग पर देने होंगे कितने रुपए: जियोफोन कुल 1500 रुपए का है. प्री बुकिंग करने के लिए आपको 500 रुपए पहले देने होंगे. जो कि रिफंडेबल अमाउंट है. बाकी बचे 1000 रुपए आपको फोन की डिलीवरी मिलने पर देने होंगे. अगर 36 महीने के अंदर आप फोन को वापस करना चाहते हैं तो फिर 1500 रुपए आपको वापस मिल जाएंगे.

जियो फोन की प्री बुकिंग की जानकारी देने के लिए ग्राहकों को यह एसएमएस भेजा जा रहा है.