नई दिल्ली: दिल्ली की बवाना सीट, गोवा की पणजी व वालपोई और आंध्र प्रदेश की नंदयाल विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर सबकी नजर है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. साथ ही गोवा की वालपोई सीट से बीजेपी के ही विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अरविंद केजरीवाल के लिएभी आज खुशी का दिन है. बवाना सीट से आप उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
बाइसवें राउंड में नतीजे ये रहे …
AAP 48366,
BJP 28236,
Congress 27596.
इक्कीसवें राउंड के बाद नतीजे ये रहे…
Aap 47554
Bjp 26406
Cong 27090
बीसवें राउंड में हालात ये रहे …
Aap 45688
Bjp 25099
Cong 26559
सत्रहवें राउंड के बाद नतीजे ये रहे…
Aap 36878
Bjp 21992
Cong 24648
सोलहवें राउंड में हालात ये हैं…
Aap 34653
Bjp 21378
Cong 23736
चौदहवें राउंड में हालात ये हैं …
Aap 27647
Bjp 19542
Cong 22936
तेरहवें राऊंड की स्थिति ये हैं …
AAP 25372
congress 22463
BJP 18041
ग्यारहवें राऊंड की स्थिति ये हैं …
Aap 20785
Bjp 15346
Cong 20914
दसवें राऊंड में स्थिति ये रही …
Aap 19095
Bjp 14136
Cong 19387
आठवें राउंड की मतगणना में ये रुझान है..
Aap 15979
Bjp 11806
Cong 15640
23 अगस्त को हुई वोटिंग में महज 45 फीसदी वोट पड़े थे. इस वजह से सभी उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. 2015 में यहां 61.83 फीसदी वोट पड़े थे.
तब वेदप्रकाश ‘आप’ से जीते थे, लेकिन बाद में वह बीजेपी में चले गए. इस उपचुनाव का नतीजा जिस भी पार्टी के पक्ष में आएगा, इससे उसकी साख पर जनता के बीच मुहर लगेगी कुल 28 राउंड की काउंटिंग होगी.
बवाना परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है. अगर कांग्रेस जीतती है तो ये कांग्रेस की वापसी होगी