डेरा सच्चा सौदा की गुफा का सस्पेंस खत्म, जानिए गुफा का पूरा सच

नई दिल्ली- डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता विपासना इंसां पहली बार राम रहीम की गुफा के मामले में चुप्पी तोड़कर अपने बयान से चौंका दिया है. विपासना इसां ने कहा कि हम गुफा की जांच कराने के लिए तैयार हैं. गुफा को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, यह बिल्कुल गलत है. गुफा आम इंसान के रहने जैसे मकान की तरह है, वहां कोई खास चीज नहीं है. गुफा में एक खुला मैदान है, जहां लाखों भक्त भजन सुनने के लिए आते हैं.

गौरतलब है कि राम रहीम की ‘लग्जरी गुफा’ पर  काफी बवाल मचा था. कहा जा रहा है कि करीबन चौदह एकड़ में फैली गुफा में किसी फाइव स्टार होटल की सुविधाओं से कम नहीं हैं. यह खुलासा डेरामुखी के कट्टर समर्थक रहे भूपेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान किया.

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुफा में स्वीमिंग पूल, पोलो मैदान, होम थिएटर, एनआरआई अनुयायियों से मिलने के लिए मीटिंग हॉल, रेस्तरां की सुविधा मौजूद हैं. इस गुफा में एक बेसमेंट है. जहां सिर्फ साध्वियों का पहरा लगता था. वहां साध्वियों के बिना अन्य लोगों के जाने में मनाही होती है.

कयासों में लगा विराम

विपासना इंसां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख पद पर गुरमीत सिंह ही बने रहेंगे. जिसके बाद डेरा के उत्तराधिकारी को लेकर जारी शंकाओं और कयासों पर विराम लग गया है. विपासना ने डेरा सील करने की अफवाहों को भी गलत करार दिया है.

इतना ही नहीं हनीप्रीत के सवाल पर डेरा प्रवक्ता ने कहा कि हनीप्रीत इंसां के बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि उसका डेरा से कोई संबंध नहीं है.

‘लग्जरी गुफा’ का राज