नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव हारने के बाद ये दूसरा मौका है जब आम आदमी पार्टी के लिए हताशा दूर करने वाली खबर आई है. पंजाब में पार्टी सरकार बनाने से चूक गई थी लेकिन फिर भी अच्छा प्रदर्शन था अब राजस्थान में पार्टी ने धमाका कियाहै.
दिल्ली से चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा के मुताबिक राजस्थान में पार्टी के 12 अध्यक्ष पद, 8 पैनल, 35 उम्मीदवारों के साथ दो यूनिवर्सिटी के 50 से ज्यादा सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की है
राजस्थान छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएसआरजे) के बैनर तले चुनाव में खड़े हुए बालाजी महाविद्यालय साधासर नोखा के चारों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. यहां से सरस्वती अध्यक्ष पद, सुमित्रा उपाध्यक्ष पद, सरोज महासचिव पद, रामनिवास सयुक्त सचिव पद का चुनाव जीते हैं.
सीवाईएसएसआरजे के सुनील चौधरी भी मोराका सरकारी कॉलेज में अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए हैं. राजकीय कला महाविद्यालय कोटा से संयुक्त सचिव के उम्मीदवार दीपक शर्मा ने भी जीत हासिल की है.
वही. दूसरी तरफ अजमेर भागवंत यूनिवर्सिटी के रामलाल घाकड़ ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है.