हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में Splendor iSmart 110 लॉन्च की है. दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी कीमत 53,000 रुपये है. आपको बता दें कि i3S टेक्नॉलोजी पर चलने वाली यह कंपनी की दूसरी बाइक है. इस टेक्नॉलोजी से रेड लाइट पर बाइक रोकने से इंजन खुद से बंद हो जाता है और क्लच दबाते ही स्टार्ट हो जाता है.
इसमें 110cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजल लगा है और इसकी खासियत इसकी i3S टेक्नॉलोजी है. बाइक न्यूट्रल होने के 10 सेकंड्स के बाद इसका इंजन बंद हो जाता है जिससे फ्यूल की भी बचत होती है. इसका इंजन 9.2bhp का पावर देता है और इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं.
कंपनी का दावा है कि यह 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसके अलावा इसमें नए कलर स्कीम के साथ एलॉय व्हील्स और और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. इसमें नए टेल लैंप्स के साथहेड लैंप्स में ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन फीचर दिया गया है.
लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि कंपनी iSmart को 11 देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे और भी देशे में भेजा जाएगा. गौरतलब है कि भारत में Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है.