( खबर में स्कूल का नाम हम जानबूझ कर नही दे रहे क्योंकि बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और स्कूल के सभी बच्चे सामाजिक प्रताड़ना का शिकार होते हैं #responsiblejpurnalism)
नई दिल्ली: दिल्ली में शाहदरा के गांधी नगर इलाके में शनिवार को एक स्कूल के परिसर में चपरासी द्वारा पांच साल की बच्ची से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. शाहदरा की पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि आरोपी 40 वर्षीय विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि विकास स्कूल में पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था. इससे पहले वह इसी स्कूल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था. पुलिस ने बताया कि वह बच्ची को सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर एक खाली कक्षा में ले गया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
बताया जाता है कि बच्ची जब घर पहुंची तो उसके गुप्तांग से खून बह रहा था. बच्ची की मां ने देखा तो उन्होंने यह बात अपने पति को बताई. इसके बाद वे बच्ची को चाचा नेहरू अस्पताल ले गए और पुलिस को भी सूचना दी. चिकित्सा जांच के बाद बलात्कार की पुष्टि हुई.