नई दिल्ली : जब जीएसटी आया था तो कहा जा रहा था कि सरकार अपनी आमदनी बढने के साथ ही चीज़ों पर टैक्स कम करती चली जाएगी. अभी आमदनी का आंकड़ा तो नहीं आया है लेकिन सरकार ने कई चीज़ों पर जीएसटी की दरें कम कर दी हैं.
जीएसटी काउंसिल ने अपनी 21वीं बैठक में रोजमर्रा के काम की 40 चीजों पर जीएसटी रेट कम करने का फैसला किया है. इसके अलावा छोटी कारों पर जीएसटी दरों को लेकर जीएसटी काउंसिल ने कोई बदलाव नहीं किया है. इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की बात कही जा रही है.
बता दें कि रबड़ बैंड, झाड़ू, सूखी इमली, रेनकोट, कस्टर्ड पाउडर और अगरबत्ती सहित 40 दैनिक उपभोग की चीजों पर जीएसटी दरें कम करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने छोटी कार खरीदने वालों को भी राहत दी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया छोटी कारों के सेस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जबकि पहले माना जा रहा था इन कारों पर लगने वाले सेस में इजाफा हो सकता है.
जेटली ने कहा कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली छोटी कारें जीएसटी लागू होने के बाद तीन फीसद सस्ती हुई हैं और इन्हें लेकर अभी कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि जीएसटी काउंसिल ने तय किया है कि मिड साइज कारों के सेस में 2 पर्सेंट का इजाफा होगा. वहीं बड़ी कारों पर सेस 5 पर्सेंट बढ़ाया गया है. इसके अलावा एसयूवी पर 7 पर्सेंट सेस बढ़ाया गया है, जबकि 13 सीटर वीइकल पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां देखिए पूूरी लिस्ट …