नई दिल्ली : चांदनी महल इलाके से पुलिस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है . ये शक्स एक महिला कर्नल को ब्लैक मेल कर रहा था . दिल्ली के द्वारका में रहने वाली इस कर्नल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई शक्स उन्हें फोन कर रहा है और फेसबुक पर ikta शर्मा नाम से कर्नल को धमकी देता था. ये एजेंट कहता था कि वो महिला कर्नल की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा.
कर्नल ने बताया कि उसे ये शख्स महिला अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीरें वाट्सएप पर भेजा करता था और मिलने के लिए दबाव बनाता था. जब महिला ने दोनों नंबर और फेसबुक आईडी ब्लॉक कर दी तो ये शख्स महिला कर्नल की बेटी को फेसबुक पर अभद्र तस्वीरें भेजने लगा.
पकड़ गए शख्स का नाम मोहम्मद परवेज़ बताया गया है. पुलिस का कहना है कि वो भारत के बारे में संवेदनशील सूचनाएं हासिल करने के लिए दबाव बना रहा था. परवेज़ को 13 सितंबर को पकड़ा गया था.