मुंबई : टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन को भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है. वहीं, इसका टॉप मॉडल 9.45 लाख रुपये का है. भारत में टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV Nexon को पांच अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. चा मीटर से कम लंबाई वाली ये कंपेक्ट एसयूवी टाटा मोटर्स ने खास भारत के लिए तैयार की है. इसका दाम भी काफी कम है.
इंपैक्ट डिजाइन के साथ नया लुक
कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन में नए इंपैक्ट डिजाइन के साथ, नया लुक और फिनिश दिया गया है. यह गाड़ी बाजार में मोरक्कन ब्लू, वेरमोंट रेड, सिएटल सिल्वर, ग्लासगो ग्रे, कैलगरी व्हाइट के साथ पांच कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी. फीचर के मामले में इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो के साथ 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड, ट्रॉयंट आर्मरेस्ट, स्मार्ट-की और पुश बटन के साथ और कई फीचर्स दिए गए हैं. टाटा मोटर्स की नई SUV 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 110 PS पावर और 260 Nm का टार्क जेनरेट करेगी. वहीं, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 110 PS के आउटपुट के साथ 170 Nm का टार्क जेनरेट करेगा.
अलग-अलग वैरिएंट की कीमत
कॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल वैरिएंट में Tata Nexon XE की कीमत 5.85 लाख रुपये, Tata Nexon XM का दाम 6.5 लाख रुपये, Tata Nexon XT Rs 7.3 लाख रुपये , Tata Nexon XZ का प्राइस 8.45 लाख रुपये और Tata Nexon XZ+ की कीमत Rs 8.6 लाख रुपये रखी गई है.
इस गाड़ी के डीजल वैरिएंट में Tata Nexon XE की कीमत 6.85 लाख रुपये, Tata Nexon XM का दाम 7.4 लाख, Tata Nexon XT की कीमत Rs 8.15 लाख रुपये, Tata Nexon XZ का प्राइस Rs 9.3 लाख रूपए और Tata Nexon XZ+ का प्राइस 9.45 लाख रुपये है. यह सभी प्राइस दिल्ली में एक्स शोरूम के हिसाब से हैं.