नई दिल्ली : अब तक जो अमेरिका में होता था वो इंडिया में होगा. आईफोन पर जो ऑफर आपको एटीएंडटी देती थी वो इंडिया में जियो देगा. मतलब ये कि अब दुबई से भी कम कीमत पर Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus आपको इंडिया में मिलेंगे.. इन दोनों फोन की प्री बुकिंग आज (22 सितंबर) से शुरू हो गई है. इस फोन के साथ Reliance Jio ने एक दमदार ऑफर निकाला है. जियो आईफोन 8 को एक साल के लिए केवल 16,200 रुपये में दे रही है. आईफोन 8 और 8 प्लस की शिपिंग 29 सितंबर से शुरू हो जाएगी. यह दोनों ही फोन 64GB और 256GB की इंटरनल मैमोरी के साथ आएंगे.
इस ऑफर के तहत आईफोन 8 का 64GB, 256GB और आईफोन 8 प्लस का 64GB, 256GB मॉडल खरीद सकते हैं. आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये है. इसे 22 सितंबर से लेकर 29 सितंबर के बीच सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. मतलब इसकी कीमत 54,000 रुपये रह जाएगी. जियो के ऑफर का फायदा इस फोन के साथ उठाने के लिए आपको फोन की प्री बुकिंग रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से करनी होगी. हालांकि अभी जियो की वेबसाइट पर प्री बुकिंग शुरू नहीं हुई है.
इस तरह यह फोन एक साल के लिए केवल 16,200 रुपये में मिल जाएगा. अगर आप iPhone 8 का 256GB वाला मॉडल लेते हैं तो इसके बदले जियो आपको एक साल बाद 60,200 रुपये देगा. इसकी कीमत 86,000 रुपये है.
इसके लिए जियो की एक शर्त है कि इसमें एक साल तक रिलायंस जियो का ही सिम इस्तेमाल करना होगा. जियो ने आईफोन 8 और 8 प्लस के लिए नया टेरिफ प्लान भी निकाला है. जियो 799 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन और 90GB डेटा दे रहा है. यह प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों के लिए है.