नई दिल्ली : नज़दीकी गाज़ियाबाद में एक नामी बिल्डर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है . कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में बिल्डर संजय सिंघल रहते थे जहां उन्होंने खुद को गोली मार कर सुसाइड किया है.
सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने बिल्डर के शव पोस्टमोर्टम को भेजा दिया हैं. राजनगर एक्सटेंशन में चार्म्स केसल नाम से बिल्डर का प्रोजेक्ट है.
घटना देर रात की है . बीती रात 12.30 बजे बिल्डर अपने ड्राइवर के साथ घर पहुचा था.
जहां घर के अंदर कमरे में उन्होंने खुद को गोली मार ली.गोली की आवाज सुन परिवार कमरे में पहुचा.तो बिल्डर के सिर से खून निकल रहा था.
परिवार उन्हें नजदीक के सर्वोदय अस्पताल लेकर पहुचा.जहां डॉक्टर ने उन्हें मर्त बता दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद रिवॉल्वर अपने कब्जे में ले लिया है.
घटना के समय घर मे पत्नी और एक छोटा बेटा मौजूद था . पुलिस सुसाइड की वजह की जांच में जुटी हैं.