जिस दिन यशवंत सिन्हा इंडियन एक्सप्रेस में लेख लिखकर जेटली पर निशाना साध रहे थे उसी दिन मोदी पर एक और हमला हो रहा था. संघ की सहयोगी संस्था भारतीय मज़दूर संघ ने यशवंत सिन्हा से भी ज्यादा कड़ी भाषा का इस्तेमाल किया है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार के सलाहकारों को फॉल्टी बताया और सीधे विदेशी निवेश को की बकवास बताया. देश में सुधारों को दिग्भ्रमित बताते हुए भारतीय मज़दूर संघ ने कहा कि जल्द ही सरकार को एक पैकेज देना चाहिए जो नौकरियां बढ़ाने वाल हो.
तीन दिन पहले संघ के वृंदावन के आयोजन में भी मोदी को निशाना बनाया गया था जब पार्टी ने जीएसटी और नोटबंद पर खुद की पीठ थपथपाने की कोशिश की थी.