मुंबई के एलफिस्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा 10.30-11 बजे के बीच फुटओवर ब्रिज पर हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बीएमसी की आपदा राहत यूनिट ने कहा कि अन्य एजेंसियां मदद के लिए पहुंच रही हैं। एलफिस्टन स्टेशन आमतौर पर बीक आवर्स में खचाखच भरा रहता है, क्योंकि लोअर परेल इलाके के लोग यहीं से ट्रेन लेते हैं। यह स्टेशन मुंबई रेल नेटवर्क की वेस्टर्न लाइन पर है और यह परेल स्टेशन को सेंट्रल लाइन से जोड़ता है। इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।
Elphinstone Railway Station Stampede Live Updates
-KEM अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ.प्रवीन बांगर ने कहा कि 15 लोगों को लाया हुआ मृत घोषित कर दिया गया है।
-घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मरने वालों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।