मुंबई : पुणे के इस पॉश इलाके के लोग मानते थे कि आवारा कुत्तों के कारण उनके इलाके की छवि खराब हो रही है.
यहां के अमीर लोगों ने एक खौफनाक फैसला किया. इलाके के करीब 20 कुत्तों की यहां हत्या कर दी गई. हत्या का तरीका बेहद अमानवीय और दर्दनाक था.
इनमें से से चार कुत्तों को जिंदा जला दिया गया, ये हत्या का मामला पुणे के बाणेर में सामने आया है. कुछ चश्मदीद गवाहों के मुताबिक कुत्तों को रस्सी से बांधकर जबरन खींचा गया है और पेट्रोल डालकर कुत्तों को जलाया गया है.
इस घटना के बाद से लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला.
पुणे के बाणरे में बड़े पैमाने में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इस परिसर में काफी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
स्ट्रीट डॉग से दिक्कत ना हो इसलिए कुत्तों को जिंदा जला दिया गया और बाकी जहर देकर मार दिए गए.
मामले पर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक स्ट्रीट डॉग को रस्सी से बांधकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है और बाकी 16 कुत्तों को जहर दिया गया है.
पुलिस ने कुत्तों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
एक्शन फॉर अॅनिमल्स अगेंस्ट क्रुएल्टी एंड ट्रॉमा, ये प्राणियों के लिए कार्यरत संस्था है.
संस्था की प्रतिनिधी नीना राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और वहां से कुत्तों के जले हुए अवशेष प्राप्त किए गए थे.
उसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद नीना राय ने बताया कि कुछ चश्मदीद गवाहों के मुताबिक कुत्तों को रस्सी से बांधकर जबरन खींचा गया है और पेट्रोल डालकर कुत्तों को जलाया गया है.
ये मामला पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद ढेमे ने दी है.