रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए कॉर्पोरेट मामलों के महा निदेशक बीके बंसल की पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिश्वत लेने के मामले में केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में महानिदेशक बी के बंसल को शनिवार के दिन हिरासत में लिया था. सीबीआई का आरोप है कि बंसल को एक स्थानीय होटल के बाहर एक कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के लिए नौ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति विश्वदीप बंसल को भी हिरासत में लिया गया ।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक ने मुंबई की दवा कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स द्वारा नियमों के उल्लंघन का पता लगाया था। इसी मामले में कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी अनुज सक्सेना ने एक बिचौलिये से मदद मांगी थी जो दिल्ली में कंपनी के वितरक के तौर पर भी काम करता है।