आज का ये है दिवाली पूजन का मुहूर्तस जानिए सरल विधि, पूरा फल

वाराणसी : सनातन धर्म के चार प्रमुख पर्वों में दीपावली का प्रमुख स्थान है. इसे कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है. कार्तिक अमावस्या तिथि 18 अक्टूबर की रात्रि 11.34 बजे लग रही है जो 19 की रात 11.42 बजे तक रहेगी. ऐसे में इस बार दीपावली 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

पूजन का प्रमुख काल प्रदोष काल माना जाता है. इसमें स्थिर लग्न की प्रधानता बताई जाती है. अत: दीपावली का प्रमुख पूजन मुहूर्त 19 अक्टूबर को स्थिर लग्न, वृष राशि में शाम 7.15 बजे से 9.10 बजे के बीच अति शुभ होगा. इससे पहले स्थिर लग्न, कुंभ राशि में दोपहर 2.38 बजे से शाम 4.10 बजे तक पूजन शुभद है.

स्थिर लग्न सिंह अमावस्या में नहीं मिलने से इस बार तीन की बजाय दो ही मुहूर्त मिल रहे हैं. अत: रात 11.42 बजे से पहले पूजन अवश्य कर लेना चाहिए. इसके बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा लग जाएगी. महानिशा पूजन रात्रि 12 बजे के बाद और दरिद्रा निस्तारण भोर में किया जाएगा.

परिवार में इस रात गणोश-लक्ष्मी कुबेर जी का पंचोपचार का षोडशोपचार पूजन कर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीसूक्तम, कनकधारा, लक्ष्मी चालीसा समेत किसी भी लक्ष्मी मंत्र का जप पाठ आदि करना चाहिए.

इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन धान्य सौभाग्य पुत्र-पौत्र कीर्ति लाभ, प्रभुत्व, इत्यादि का महावरदान देती हैं. कार्तिक अमावस्या तिथि विशेष पर प्रात: पवित्र नदी में स्नान कर दानादि कर मध्याह्न् में पितरों के निमित्त श्रद्धादि करना चाहिए. प्रात: काल में यम को तर्पण व दीपावली के लिए प्रात: हनुमान जी के दर्शन-पूजन-वंदन का विधान है.

लाल वस्त्र आसन पर लक्ष्मी-गणोश, कुबेर-इंद्र की प्रतिमा या यंत्र स्थापित कर पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन करें. भगवती लक्ष्मी की प्रसन्नता व कृपा प्राप्त करने के लिए बेल की लकड़ी, बेल की पत्ती व बेल के फल से हवन करना चाहिए. कमल पुष्प व कमल गट्टा से किया गया हवन विशेष फलदायी होता है.

‘ओम् श्रीं श्रीयै नम:’, ‘ओम् श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद’, ‘श्रीं ह्रीं श्रीं’, ‘ओम महालक्ष्मै नम:’ मंत्रों से पूजन करने से महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. दीपावली पर श्रीसूक्तम का 16 बार पाठ व बेल की लकड़ी पर देशी घी से हवन लक्ष्मी कामना पूर्ण करने वाला है.