गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, इस बार ये रहेगा शेड्यूल

नयी दिल्ली:  चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है. चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. एलान के बाद गुजरात का चुनावी घमासान और भी तेज हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों में गुजरात की राजनीति ने जिस तरह से करवट ली है उसके बाद से देश की निगाहें इस चुनाव पर है.

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 जनवरी को पूरा हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनावों की तारीख घोषित नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना हो रही है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि गुजरात चुनावों के कार्यक्रम में देरी करके चुनाव आयोग राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को आचार संहिता लगने से पहले समय दे रहा है ताकि लोक-लुभावन योजनाओं की घोषणा कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में किया जा सके.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए के जोती ने गुजरात से पहले हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का एलान करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि चुनाव की तारीखें घोषित करने से पहले कई कारकों पर विचार किया जाता है जिनमें मौसम, बाढ़ राहत कार्य और पर्व का समय आदि हैं.

# वोटो की गिनती 18 दिसंबर को होगी
# पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी 14 दिसंबर को
# पहले चरण में 89 सीटों पर होगा चुनाव
# दो चरणों में होगा चुनाव
# चुनाव आयोग मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी
# चुनाव आयोग मोबाइल एप लॉन्च करेगा
# टीवी, सिनेमा और अखबारों और दूसरी जगह पर आने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर रहेगी नज़र
# सभी उम्मीदवारों को खोलना होगा खाता
# उम्मीदवारों के लिये खर्च की सीमा 28 लाख रुपये होगी
# चुनावी खर्च के लिये विशेष बैंक खातों का होगा प्रबंध
# बड़ी चुनावी रौलियों की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
# सभी पोलिंग बूथों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
#VVPAT के कागजों की भी होगी गिनती
# राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू
# 102 पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला चुनाव अधिकारी
# गुजराती भाषा में वोटिंग गाइड कराई जाएगी उपलब्ध
# VVPAT वोटिंग मशीनों का किया गया है इंतज़ाम
# राज्य के 4 करोड़ 30 लाख मतदाता चुनावों में लेंगे हिस्सा
# 50 हज़ार 128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए
# राज्य की 182 सीटों के लिये होगा चुनाव
# बिजली और सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया गया है.

गुजरात का चुनाव कितना अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. गुजरात चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इस चुनाव में 2019 के चुनाव से पहले मोदी लहर की हकीकत सामने आयेगी. भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के चुनाव प्रबंधन की भी बड़ी परीक्षा गुजरात के चुनाव में होगी. वहीं, राहुल गांधी के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के जवाब भी लोगों को मिलेंगे. जीएसटी के बाद यह पहला चुनाव है इसलिए इसे जीएसटी का जनमत संग्रह भी माना जा रहा है.