3 फीट के मेन पार्ट ने जीना कर दिया था मुश्किल, दुनिया के सबसे बड़े गु्प्तांग से ऐसे मिली राहत

नैरोबी : रहस्यमय बीमारी के कारण कीनिया के 20 साल के एक अनाथ युवक के टेस्टिकल्स (अंडकोष) बढ़कर 5 किलो को हो गए थे. यही नहीं, उसका मेन पार्टी भी 3 फीट लंबा हो गया. उसके गुप्तांग को दुनिया में सबसे बड़ा बताया गया था. शर्म के कारण उसे एकांत में रहना पड़ता और लोगों से मिलना-जुलना भी कम ही होता. युवक को चलने में भी काफी दिक्कत होती थी.

कीबीगोरी के रहने वाले इस युवक का नाम होरेश ओवीताई ओपियो है. उसका गुप्तांग सूजकर सामान्य से 10 गुना बड़ा हो गया था. 10 साल की उम्र में सिस्ट से उसकी परेशानी शुरू हुई जो बढ़ती चली गई. इससे उसके लिए लंबे कपड़े पहनना भी असंभव सा हो गया था. दरअसल, होरेश की परेशानी यह थी कि उसका पीनिस, अंडकोष की थैली में ही जाकर मिल गया था.

 

दिलचस्प यह है कि होरेश की बेहतर हालत के लिए एक फेसबुक पोस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई. इस पोस्ट में होरेश के पड़ोसी ने उसके टेस्टिकल्स की तस्वीर शेयर कर दी. पड़ोसी ने लोगों से मदद मांगी. इसके बाद उसकी मदद के लिए काफी लोग आगे आने लगे. डॉक्टर ऑपरेशन कर उसके टेस्टिकल्स और पीनिस को अलग करने के साथ ही उसे सामान्य आकार में लाने के लिए राजी हुए. पैसे की व्यवस्था हुई. अब सर्जरी के बाद वह सामान्य जीवन जी रहा है. डॉक्टरों ने उसके गुप्तांग को सामान्य आकार में ला दिया है. होरेश अब घर बसाना चाहता है.

 

पहली सर्जरी में उसके बढ़े हुए टेस्टिकल्स को हटाया गया. दूसरे ऑपरेशन में पीनिस को सामान्य आकार में लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि अब वह सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन जी सकता है. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने यह भी कहा कि तीन महीने बाद होरेश सेक्स भी कर सकता है और उसके अपने बच्चे भी हो सकते हैं. 2006 में पहली बार होरेश को इस परेशानी का आभास हुआ था. 2007 में उपचार कराया गया पर यह फिर से उभर आई. डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है मच्छर के काटने से उसका गुप्तांग बड़ा होता गया हो.