नई दिल्ली: शिमला दौरे पर गयीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत अचानक खऱाब हो गई है. पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया. यहां उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के चेयरमैन (प्रबंधन बोर्ड) डी एस राणा ने बताया कि 70 वर्षीय सोनिया गांधी डॉक्टरों की देखरेख में हैं. राणा ने एक बयान में कहा, ‘सोनिया गांधी को शुक्रवार शाम पांच बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट में परेशानी थी और निगरानी रखने के लिए उन्हें भर्ती किया गया है.’ सूत्रों के अनुसार सोनिया को शिमला से एक एयर-एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. वह छुट्टी मनाने शिमला गई थीं.
सोनिया को शिमला से वापस लाने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल को भेजा गया था. कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.
बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी कि वो अब बेहतर हैं और चिंता की कोई बात नहीं..