BREAKING : NTPC फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 40 लोग उबलते पानी में झुलसे, 2 की मौत

रायबरेली: यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 80 से ज्यादा मजदूर झुलस गए.मृतकों की तादाद ज्यादा भी हो सकती है.

एनटीपीसी के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से यह बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ऊंचाहार एनटीपीसी के पांच सौ मेगावॉट की यूनिट में यह विस्फोट हुआ है.

हादसे के बाद जिले की सभी ऐंबुलेंस एनटीपीसी बुला ली गई हैं. झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसमें कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए एनटीपीसी परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.