नई दिल्ली : ऐसा कौन बच्चा है जो चिप्स औक पैक्ट स्नैक्स खाना पसंद नहीं करता. सेहत के लिए तो चिप्स को खतरनाक बताया ही जाता था लेकिन अब ये जानलेवा साबित होने लगा है. दर असल चिप्स बगैरह बेचने के लिए कंपनियां उनमें खिलौने डालने लगे हैं. ये खबर उसी से ही जुड़ी है.
मामला आंध्र प्रदेश के इलुरू में सामने आया है. यहां एक बच्चे ने स्नैक्स के पैकेट में निकले रबर के खिलौने को स्नैक्स समझकर निगल लिया. जिससे उसकी जान चली गई.
बताया जा रहा है कि इलुरु शहर में चार वर्षीय नरिशन कुमार ने अपने पिता से जिद कर स्नैक्स का पैकेट खरीदा. इसे खाते वक्त उसने रबर के खिलौने को स्नैक्स समझकर निगल लिया. जिससे वह बेहोश हो गया.
नरिशन के पिता लक्ष्मण ने बताया कि उसे हमने स्नैक्स का पैकेट खरीद कर दिया. वह उसे खा रहा था कि अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे तत्काल हम हॉस्पिटल ले गए तो पता लगा उसने रबर का खिलौना निगल लिया था. जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.