जानी मानी मैसेजिंग सेवा वाट्सएप की सेवाएं पूरी दुनिया में ठप पड़ गई है. लंदन के अखबार द इंडिपेंडेंट ने ये खबर दी है.अखबार के मुताबिक जब आप वाट्सएप खोलते हैं तो सबकुछ सामान्य दिखता है लेकिन जब आप चैट शुरू करते हैं तभी ये कनैक्शन की त्रुटि बतान लगता है.
वैबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक इस एप में काफी दिक्कतें दिखाई दे रही हैं. करीब करीब हर इनसान इस एप का इस्तेंमाल करने में अक्षम है.
शुरू में समझा गया कि ये समस्या सिर्फ अमेरिका में है लेकिन बाद में पता चला कि पूरी दुनिया वाट्सएप के इस संकट से घिरी है.
इस खबर के बाद सनसनी फैल गई. जिसे देखो वाट्सएप पर इस बारे में बात कर रहा था. ट्विटर पर ये खबर तेज़ी से ट्रेंड हो रही है.