नई दिल्ली : महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न के खिलाफ #MeToo कैंपेन ट्रेंड कर रहा है. सोशल साइट पर दुनियाभर से महिलाएं अपने साथ हुए वाकये को शेयर कर रही हैं. आफरीन के इस वीडियो को भी #MeToo हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में कविता है, एक बेटी का दर्द है, एक पिता की हैवानियत है, एक पिता से शिकायतें हैं. इस वीडियो को करीब दो हफ्ते में 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
Kya Yaad Hai Aapko? टाइटल के इस वीडियो में आफरीन बताती है कि उसके पिता से कैसे रिश्ते थे. उसके पिता के मां से ‘नाजायज’ संबंध थे और वे उसके पास कभी-कभी ही आते थे. एक बार उन्होंने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया था.
आफरीन पिता के खराब व्यवहार के बावजूद उन्हें हीरो मानती थी. इसके बाद मां ने किसी और से शादी कर ली. नए पिता आफरीन को रोज चॉकलेट देते थे. मां को भी खुश रखते थे.
लेकिन एक बार मां जब किसी काम से लखनऊ गई थी तो सौतेले पिता ने आफरीन के साथ ऐसा सलूक किया जिसकी छाप उसकी जिंदगी पर बहुत गहरी हो गई. आफरीन ने वीडियो में बताया है कि उसके सौतेले पिता ने किस तरह उसके साथ यौन उत्पीड़न किया.