प्रद्युमन हत्याकांड में जिस नये आरोपी को सीबीआई ने पकड़ा है उसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले हरियाणा पुलिस की थ्योरी सें छेद था अब सीबीआई की थ्योरी नें पंक्चर दिखाई दे रहा है. नीचे लिखे 15 सवाल आपकी आंखें खोल देंगे ..
- क्या सिर्फ पीटीएम और परीक्षा टालने के लिए कोई छात्र मर्डर कर सकता है?
- आरोपी छात्र के कपड़ों पर खून के दाग क्यों नहीं मिले?
- आरोपी सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के वॉशरूम में क्यों गया था?
- अगर कंडक्टर को वॉशरूम में जाते देखा गया तो आरोपी छात्र को क्यों नहीं देखा गया?
- एक साल पर सरकार-विपक्ष में आर-पार
- अगर आरोपी छात्र ने एक दिन पहले ही स्कूल बंद करवाने का एलान कर दिया था तो फिर सुबह गंदी फिल्म देखकर मूड बनाने की ज़रूरत क्या थी.
-
- अगर छात्र पहले ही चाकू लेकर आया था तो उसके कपड़े खून से क्यों नहीं सने जबकि हर शख्स के कपड़े खून में डूब चुके थे?
- स्कूल की छुट्टी से डर था या पीटीएम से ? दोनों ही हालत में हत्या करने की क्या ज़रूरत थी?
- अगर हत्या करनी थी और छुट्टी करवानी थी तो यौन शोषण की कोशिश करने की क्या ज़रूरत थी?
- अगर यौन शोषण करना था तो फिर छुट्टी करवाने का एंगल कहां से आया?
-
- बस कंडक्टर ने प्रद्युम्न की हत्या करने का गुनाह क्यों कबूला था?
- क्या बस कंडक्टर को साजिश के तहत लालच दिया गया था?
- हत्याकांड की लीपापोती की साजिश में आखिर कौन-कौन शामिल था?
- क्या पुलिस या स्कूल प्रशासन ने कंडक्टर पर दबाव डाला था?
- कंडक्टर को फंसाने के लिए क्या रायन मैनेजमेंट ने अपने रसूख का इस्तेमाल किया?
- अगर कंडक्टर को फंसाया गया तो उसे हथियार की सटीक जानकारी कैसे मिली?