नई दिल्ली: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में लंबी छलांग के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है. बिजनेस ऑप्टिमिज्म इंडेक्स (व्यापार विश्वास सूचकांक) की सितंबर तिमाही में भारत दूसरे स्थान से फिसलकर 7वें पायदान पर पहुंच गया है.
इस इंडेक्स में नीचे खिसकने का सीधा मतलब है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी है. ग्रांट थॉर्नटन की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ने अपनी रिपोर्ट (आईबीआर) में कहा कि भारत का सूची में नीचे खिसकना अर्थव्यवस्था में सुस्ती के स्पष्ट संकेत दिखा रहा है.
ग्रांट थार्टन इंटरनेशनल बिजनेस रिपोर्ट सूचकांक में इंडोनेशिया शीर्ष पर है. इसके बाद फिनलैंड दूसरे, नीदरलैंड तीसरे, फिलीपींस चौथे, आस्ट्रिया पांचवें और नाइजीरिया छठे स्थान पर है.
व्यापार विश्वास सूचकांक पर इस तिमाही वैश्विक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय कंपनियों ने अगले 12 महीनों में अपने कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर पहले से कम उम्मीद जताई है. इसके साथ ही लाभ को लेकर भी उनका आत्म विश्वास पिछली तिमाही की तुलना में घटा है.
पिछली तिमाही ने 69 फीसदी कंपनियों को लाभ बढ़ने का भरोसा था जबकि इस तिमाही ऐसी कंपनियों का औसत गिरकर सिर्फ 59 फीसदी रह गया है.