नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार से ऑड इवन लागू करने पर एनजीटी रोक लगा सकती है. एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि हम आप इस तरह ओड इवन को लागू नही करने दे सकते. इससे प्रदूषण कम नही होना और बढ़ेगा. एनजीटी ने कहा कि ऐसे कदम से आम लोगों की ज़िंदगी पर बुरा असर पड़ता है. एनजीटी ने इस मामले पर कल तक का समय दिया है. सरकार को साबित करना होगा कि ऑड इवन ज़रूरी है.
आप आम लोगों की जिंदगी को इस तरह से डिस्टर्ब नही कर सकते,न आपके पास कोई वैज्ञानिक आधार ही नहीं है कि उससे प्रदूषण कम होगा.
आपके पास लोगों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए बसें ही नही है. हम आपको ऑड इवन इस तरह से लागू करने की इजाज़त नही दे सकते जबतक की आप कोर्ट मे ये साबित नहीं कर दे कि ओड इवन से प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकती है.
एनजीटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी आपको ओड इवन को लागू करने का आदेश नहीं दिया,सुप्रीम कोर्ट ने आपको जो और 100 निर्देश दिए,ये उनमे से एक है।
आपने ओड इवन को पिकनिक स्पॉट बना कर रख दिया जबकि आपके पास कोई ऐसा सर्वे नही है जिससे से सिध्द हो सके कि ओड इवन से प्रदूषण कम हुआ
हमने आपसे कहा था कि डेस्टिनेशन बस लगाए,लेकिन न आपने वो किया और न उसका प्रचार किया