नई दिल्ली: दिल्ली के संसद मार्ग थाने में एक महिला पत्रकार ने गाजियाबाद के एक शख्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. इस शख्स पर आरोप है कि उसने महिला को शादी का झांसा दिया और नशीला ड्रिंक पिला दिया. महिला संसद मार्ग के एक मीडिया हाऊस में नौकरी करती है. उसकी इस आरोपी शख्स से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी.
महिला के मुताबिक इस शख्स ने उसे शादी का झांसा दे रख था. बाद में गाजियाबाद के दो होटलों में अलग अलग समय ले जाकर रेप किया.
महिला की पुरुष से दोस्ती करीब तीन साल पुरानी थी और दोनों 2014 से एक साथ थे.