वाशिंगटन: बीच अमेरिका में ओह्यो सुप्रीम कोर्ट के जज ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उनके 50 खूबसूरत स्त्रियोंसे संबंध रहे हैं. जज बिल ओ नील ने इसे बकायदा फेसबुक पोस्ट पर लिखा है. नील गवर्नर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार भी हैं. नील ने फेसबुक पर कहा कि वह गवर्नर पद के उम्मीदवार के तौर पर अपने विरोधियों का रिसर्च टाइम कम कर देना चाहते हैं. उनके पिछले 50 साल में 50 बेहद खूबसूरत स्त्रियोंसे यौन संबंध रहे हैं.
70 साल के जज ने पोस्ट में दो स्त्रियोंका जिक्र भी किया. उन्होंने आगे लिखा कि 50 स्त्रियोंमें निजी सचिव से लेकर सीनेटर तक शामिल हैं. नील ने एक सिनेटर को अपना सच्चा और पहला प्यार बताया. हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर नील ने माफी मांगी. सुनने में आ रहा है कि उन्होंने विवादित पोस्ट को भी अपने फेसबुक पोस्ट से डिलीट कर दिया है.
नील की बातों पर न्यायिक अधिकारी भी चकित हैं. उनके सहयोगी ही कह रहे हैं कि नील का बयान स्त्रियोंका अपमान है. ज्ञात हो कि अमेरिका में हाल के दिनों में यौन शोषण के कई मामले सामने आए हैं. इनमें अमेरिका के कई जानेमाने नाम शामिल हैं