दिल्ली में एप बेस्ड कंपनियों के खिलाफ ऑटो टैक्सी यूनियन की हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं. नई दिल्ली स्टेशन पर बाहर से आने वाले मुसाफिरों को अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ी. कई लोग तो मरीज़ों को लेकर आए थे लेकिन स्टेशन पर ही अटक गए. हड़ताल को लेकर परेशानी भी हो रही है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि हड़ताल उनके खिलाफ करने का कोई तर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि एप कैब पर सिर्फ केन्द्र सरकार रोक लगा सकती है. बीजेपी समर्थक ऑटो यूनियन मुख्यमंत्री केजरीवाल को दोषी ठहरा रहा है. जिन दो कंपनियों के खिलाफ ये हड़ताल हो रही है उनके ड्राइवर भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. इनका आरोप है कि कंपनियां मनमाना कमीशन वसूल रही है.
2016-07-26