नोएडा: यहां के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह स्कूल बच्चों से भरी एक बस पलट गई. हालांकि इस सड़क दुर्घटना में किसी भी बच्चेल के हताहत होने की खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद स्कूरली बच्चोंे को शीशा तोड़कर सकुशल निकाला गया है. ये बस विश्व भारती स्कूल की है. जब ये हादसा हुआ था तो उस वक्तू स्कूील बस में 35 बच्चे सवार थे.
नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास ये हादसा हुआ. बस का शीशा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला गया. विश्व भारती स्कूल की बस आज सुबह ये बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी शशि चौक पर ऑटो को बचाने के चक्कर मे वो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर घायल हो गया और स्कूली बच्चे मामूली तौर पर चोटिल हो गये.
बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया है. इस हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है. इस हादसे में स्कूनली बच्चों के साथ शिक्षक भी सवार थे जो इस हादसे में घायल हुए हैं. ये हादसा बस का संतुलन बिगड़ने के चलते हुआ है.