ये देखिए राहुल गांधी के हिंदू होने के सबूत, लेकिन इससे क्या विवाद खत्म हो जाएंगे ?

कांग्रेस पार्टी ने आज दावा किया कि राहुल गांधी जनेऊधारी हिंदू हैं. हमने इस बयान की हकीकत जानने के लिए राहुल गांधी के पुराने फोटों खंगाले ताकि सच का पता लगाया जा सके. हमें कुछ फोटो मिले हैं जिनसे पता लगता है कि वो वाकई जनेऊधारी  हिंदू है.

राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी घर में एक हवन में हिस्सा लेते हुए. साथ में सोनिया गांधी हैं. गोद में राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं.

 

राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के दौरान राहुल गांधि पूजापाठ में हिस्सा लेते हुए. राहुल के गले में यज्ञोपवीत है. हाथ में कुशा की अंगूठी है.
बड़ी बहन प्रियंका गांधी के विवाह की तस्वीर, राहुल गांधी के गले में यज्ञोपवीत यानी जनेऊ है और माथे पर तिलक है. ये दोनों निशानियां उनके धर्म को लेकर सभी गलतफहमियां दूर करने के लिए काफी हैं.