सहारनपुर : मान लेते हैं कि योगी सरकार के कामकाज पर मुहर लगी लेकिन सड़क पर कोई तारीफ क्यों नहीं करता ? मान लेते हैं ईवीएम में गड़बड़ी नहीं थी लेकिन खुद कैंडीडेट का वोट कहां चल गया ? जी हां यूपी के सहारनपुर में मेयर सीट पर भाजपा की जीत हुई है। लेकिन ये विवाद ऐसा है जिसका जवाब किसी के पास भी नहीं खुद चुनाव आयोग के पास भी नहीं. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला परिणाम रहा सहारनपुर के नूरबस्ती इलाके का.
यहां से निर्दलीय उम्मीदवार शबाना का खुद का वोट भी गायब हो गया. शबाना ने कहा कि उन्होंने कहा कि उनका खुद का वोट भी उन्हें नहीं मिला. ऐसा कैसे हो सकता है कि मुझे जीरो वोट मिले। उनका कहना था कि उन्हें कम से कम 900 वोट मिलने चाहिए थे क्योंकि परिवार के वोट ही 300 से ज्यादा थे.
बहरहाल ये वीडियो सुनिए जानिए क्या कहती है उम्मीदवार
https://mobile.twitter.com/_garrywalia/status/936535739264794624