नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैम मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है।
अब हथियारों से लैस सीआरपीएफ के 10 कमांडो नीता की सुरक्षा करेंगे। ये सुरक्षा पैड बेसिस पर होगी यानि इसके लिए नीता अंबानी पैसे देंगी। बता दें कि मुकेश अंबानी को पहले से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके लिए मुकेश अंबानी 20 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान करते हैं। मुकेश अंबानी जब भी अपनी मर्सिडीज से बाहर जाते हैं तो सीआरपीएफ के 40 जवान उनके साथ चलते हैं।
साथ ही ये जवान उनके घर और दफ्तरों की सुरक्षा में भी तैनात रहते हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक नीता अंबानी के घर की पहले से ही सीआरपीएफ निगरानी करती है क्योंकि उनके पति को सुरक्षा मिली हुई है ऐसे में वहां कोई अतिरिक्त रिसोर्स तैनात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीता अंबानी को 20 गार्ड मिलेंगे जो घर से बाहर देशभर में जहां भी जाएंगी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक नीता अंबानी की जान को कोई खतरा नहीं है। चूंकि मुकेश अंबानी को खतरा रहता है, इसलिए नीता को भी प्रोटेक्ट करना जरूरी है। इससे पहले नीता अंबानी को भारत की तरफ से अ़तरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के सदस्य के तौर पर मनोनीत किया गया था.