आम्रपाली के सिलिकॉन सिटी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. इस प्रोजेक्ट को खरीदने के लिए कई नामी कंपनियां आगे आ रही है. खबरों के मुताबिक करीब 30 से ज्यादा बड़े बिल्डर आम्रपाली के इस प्रोजेक्टर में इस प्रोजेक्ट में देश के कुछ बडे डेवलपर्स ने रुचि दिखाई है.
आजतक की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ये डेवलपर इस प्रोजेक्ट को खरीदना चाहते हैं उनमें इनमें गोदरेज, टाटा, पूर्वांकरा, कल्पतरु, एल्डिको, एटीएस, जिंदगी, शपोनजी पलोन जी शामिल हैं. ये डेवलपर इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाकर इसको पूरा करना चाहते हैं.
बात अगर बनती है तो ये डेवलपर इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाएंगे, बकाया चुकाएंगे और प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. आम्रपाली के इस प्रोजेक्ट के दिवालिएपन की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले ये देखा जा रहा है कि क्या कोई दूसरी पार्टी इसमें पैसा लगाने को तैयार है.
ये प्रोजेक्ट करीब दस साल पहले शुरु हुआ था और तभी से ग्राहक फ्लैट्स का इंतज़ार कर रहे हैं.