मोदी नीच किसम का आदमी, सभ्यता नाम की चीज़ नहीं”- मणिशंकर अय्यर

नई दिल्ली : दो दिन पहले ही राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया को औरंगजेब शासन से जोड़ कर भाजपा को बड़ा मुद्दा देने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने इस बार पीएम मोदी पर सबसे तगड़ा हमला बोला है. 

मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘अंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्‍वाहिश को साकार किया जवाहर लाल नेहरू ने. इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहीं, जबकि अंबेडकर जी की याद में एक इमारत का उद्घाटन हो रहा है यहां. मुझे लगता है ये आदमी बहुत ‘नीच’ किस्‍म का है. इसमें कोई सभ्‍यता नहीं है. ऐसे मौके पर ऐसी गंदी राजनीति की क्‍या आवश्‍यकता है.’

इसके बाद इसको लेकर विवाद हो गया और अय्यर को सफाई देनी पड़ी. मणिशंकर अय्यर ने कहा, हां मैंने अंग्रेजी तें ‘नीच’ कहा था. अगर इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं. मैं अच्‍छे से हिंदी नहीं जानता. मैंने एक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जिसके कई मायने निकलते हैं. जो मायना मोदी जी निकाल रहे हैं उससे मेरा कोई सरोकार नहीं है.’

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए वह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति काफी तल्‍ख दिखे.  खासकर अय्यर इस बात से ज्यादा नाराज थे कि मोदी ने राहुल गांधी के संबंध में दिए गए औरंगजेब वाले बयान को गुजरात चुनावों में मुद्दा बना दिया.
‪‪