नई दिल्ली: सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड तो आपने सुने होंगे लेकिन कभी बोर्ड ऑफ हायर सैकेण्ड्री एजुकेशन के बारे में सुना है . हो सकता है कि आपके किसी जानने वाले के पास इस बोर्ड का सर्टिफिकेट भी हो. इस नाम का एक बोर्ड भी दिल्ली में है लेकिन ये बोर्ड उस दफ्तर के बाहर लगा है जहां इस बोर्ड का दफ्तर बना हुआ है. शाहदरा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने इस फर्जी बोर्ड का पर्दाफाश किया है.
ये बोर्ड वेबसाइट और 2011 से चल रहा था और अलग अलग 17 स्कूल इस फर्जी बोर्ड से एफिलिएटेड थे. यूपी, गुजराती, चंडीगढ़, महाराष्ट्, हिमाचल के आलावा कई जगह के स्कुलो और यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट बाँटता था.
इनके पास से 15 हजार खाली और बनाई हुई फर्जी मार्कशीट अलग-अलग यूनिवर्सिटी बोर्ड की, रबर स्टैम्प, प्रिंटर, कम्प्यूटर मिले है.
ये छोटे स्कूलों को एफिलेटेड करता था, पर्सनल आने वाले स्टूडेंट्स को भी मार्कशीट देता था, इन स्कुलो को नहीं पता होता था कि ये फर्जी बोर्ड चल रहा है.
इनका एक दफ्तर दिल्ली के विकासपुरी और एक लखनऊ में है. इसके चेयरमेन शिव प्रसाद पांडे के अलावा 6 लोग गिरफ्तार किए गए है.
काफी समय पहले शाहदरा पुलिस को एक शिकायत मिली थी और कई दिनों की लंबी जांच के बाद ये फर्जी बोर्ड का खुलासा हुआ है.
जांच की जा रही है कि अब तक 2011 से कितनी फर्जी मार्कशीट और डिग्री बोर्ड के जरिए लोगो को ठग चुके है.
स्कुल की मार्कशीट, कॉलेज की डिग्री फर्जी दिया करते थे. पहले 2008 में भी ये चला था फिर 2011 से दोबारा चल रहा था