दिल्ली: शालीमार बाग़ में MAX हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप लगा है. अस्पताल ने एक हाल के पैदा हुए बच्चे को मरा हुआ दिखाकर डेडबॉड़ी के पार्सल में पैक कर दिया. घर ले बच्चे को घर लेकर आ रहे थे कि बैग में हलचल हुई. इससे पोल खुली. अस्पताल के खिलाफ एफआईआर हो गई है.
इस अस्पताल में एक महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए एक बच्ची कि मौत पैदा होते ही हुई और दूसरा बच्चा जीवित था . इसके एक घण्टे बाद दूसरे बच्चे की भी मौत अस्पताल ने बताई और दोनों बच्चों की डेड बॉडी के पार्सल पैक करके दिए . रास्ते मे जो शख्स बॉडी के पार्सल गोद मे लिए थे उसे हलचल लगी तुरन्त दूसरे अस्पताल ले गए एक बॉडी बच्चे की जिंदा मिली . फिलहाल शालीमार बाग थाना पुलिस जांच में जुटी .
इस महिला के दो बच्चे पैदा हुए थे एक लडका था तो दूसरी लडकी. डिलीवरी के वक्त बच्चों की उम्र 23 सप्ताह थी. परिवार ने बताया कि अस्पताल ने कहा कि एक बच्ची की मौत पहले ही हो गई थी. दूसरा बच्चा एक बच्ची की मौत पैदा होते ही होने की बात अस्पताल ने बताई और दुसरे लडके को ज़िंदा बताकर इलाज शुरू किया लेकिन करीब एक घंटे बाद अस्पताल ने बताया की दोनों बच्चे डेड हो गये है. इसके बाद दोनों बच्चों को मरा बताकर एक पार्सल में पैक कर के दे दिया गया. दोनों बच्चे पार्सल में थे जिन्हें इन कागजो में लपेटकर उपर टेप लगाकर उसके उपर नम्बर लिखकर परिवार को सौप दिया.