BREAKING : ज़ायरा वसीम मामले में पुलिस जांच शुरू, पुलिस होटल पहुंची

नई दिल्ली: अभिनेत्री जायरा वसीम से मिलने और बयान लेने मुंबई पुलिस खुद होटल हयात रीजेंसी पहुंची है. इस होटल में जायरा रुकी हुई हैं. उन्होंने पुलिस से कुछ समय मांगा है.

पुलिस उनका इंतजार कर रही है. वहीं इस मामले पर विस्तारा एयरलाइन्स ने कहा है कि उन्होंने जायरा से शिकायत दर्ज कराने को कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.

जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि हमने विस्तारा और महाराष्ट्र डीजीपी को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

सुबह ज़ायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होने छेड़छाड़ का जिक्र किया था.