विरुस्का की शादी में जाएंगे पीएम मोदी ? नया जोड़ा पहुंचा था बुलाने

नई दिल्ली : दो हंसों का जोड़ा शादी के बाद आज पीएम योगी से मिलने पहुंचा. दोनों ने प्रधानमंत्री से कहा हमारी शादी  के रिसेप्शन में ज़रूर आना. दोनों की शादी का आज शाम दिल्ली में रिसेप्शन है. प्रधानमंत्री ने दोनों को शादी की बधाई दी, लेकिन ये नहीं बताया कि वो शादी में आएंगे या नहीं. पीएम की विरुष्‍का से मुलाकात की जानकारी पीएमओ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है. इसमें लिखा गया, ”भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और मशहूर अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने दोनों को उनके विवाह के लिए शुभकामनाएं दीं.”

विराट और अनुष्‍का की ओर से 26 दिसंबर को मुंबई में एक और पार्टी का इंतजाम किया गया है, जिसमें साथी क्रिकेटर्स व सेलिब्रिटीज शामिल होंगे. दोनों ने इटली में शादी रचाई थी. इसकी जानकारी देते हुए कोहली और अनुष्‍का, दोनों ने शादी की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा था, ”आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया.” कोहली ने आगे लिखा, “हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद.”

विराट ने शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वह श्रीलंका के साथ जारी वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम का कमान सम्भाल रहे हैं. विराट और अनुष्का इटली से सीधे दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली अगली सीरीज के लिए तैयारी करेंगे और अनुष्का नया साल विराट के साथ ही मनाएंगी.

इसके बाद अनुष्का जनवरी के पहले सप्ताह में भारत लौट आएंगे और फिर आनंद एल. राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान उनके हीरो हैं. विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने बोर्गो फिनोचिएटो लक्जरी रेजार्ट को चुना. यह स्थान फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है.