नई दिल्ली: में पानी का बिल 20 फीसदी महंगा हो जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली जलबोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. दिल्ली जलबोर्ड की हालत बेहद खराब है.कपिल मिश्रा के कार्यकाल में जल बोर्ड को काफी घाटा हुआ था.
दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में ये प्रस्ताव रखा गया है. वाटर बिल में बढ़ोतरी के पीछे घाटे की बात कही गई है. जलबोर्ड के आंकड़े के मुताबिक 2016-17 में जलबोर्ड को 516 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले दो गुना से ज्यादा है.
किराया बढ़ोतरी पर दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि किराया बढाने के बजाय प्रबंधन बेहतर करने की ज़रूरत थी.