मेरा भारत महान : सर्दी में ठंडे फर्श पर लिटाकर टॉर्च की रोशनी में आंख का ऑपरेशन

नई दिल्ली : उन्नाव जिले में मोतियाबिन्द के 32 रोगियों का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में हुआ. मोतियाबिन्द रोगियों को भीषण ठंड में जमीन पर लिटा दिया. ऑपरेशन के वक्त कस्बे में न तो लाइट थी और न ही जेनरेटर का प्रबंध किया गया था. बेचारे गरीब मरीज़ परेशान थे.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद को निलंबित कर दिया.’’ सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जहां मोतियाबिन्द रोगियों का ऑपरेशन किया गया, के प्रभारी को भी हटा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है.

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी राजेन्‍द्र प्रसाद ने पहले बताया था कि घटना की जांच की जा रही है. एक संस्‍था की कमी सामने आयी है. उसे ब्‍लैकलिस्‍ट किया जायेगा. प्रसाद ने बताया था कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.