गाजियाबाद : दिल्ली के सटे गाजियाबाद के आवास विकास के ऑफिस का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक एसिस्टेंट इंजीनियर ने अपने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के बेइज्जती कर दी. इससे से अधिशासी अभियंता राजीव कुमार इतने आहत हो गए कि फूट- फ़ूट कर रोने लगे.
बताया ये जा रहा है कि राजीव कुमार का अपने ही सहायक अभियंता कौशिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उनके जूनियर ने उनके साथ बदसलूकी की.
जूनियर के इस व्यवहार से आहत हुए राजीव कुमार कुर्सी पर बैठकर फूट-फूट कर रोने लगे. अपने अधिकारी को रोते हुए देख ऑफिस के अन्य साथियों ने उन्हें काफी देर तक समझाते रहे. कुछ ने तो अपने बॉस को गले लगाकर समझाया और कसमें भी खिलाईं.
https://youtu.be/BRowXTttV0o
सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि रिश्वत की रकम को लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिसमें सहायक अभियंता कौशिक ने राजीव की ऑफिस में बेइज्जती कर दी. जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग ऑफिस में ही तैनात जेई ने कर वायरल कर दी. हालांकि, पूरे मामले की जांच अब उच्च अधिकारियों द्वारा कराए जाने की बात की जा रही है.