नई दिल्ली : गद्दे तकिए लेकर अरविंद केजरीवाल के घर समर्थक भेज रहे . तरह तरह के प्रपंच रच रहे और राजस्थान के कार्यकर्ताओं से बयान दिलवा रहे कुमार विश्वास को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टका सा जवाब दे दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने 2014 के एक इंटरव्यू के उस बयान को री ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने पार्टी में पद और लोकसभा/विधानसभा आदि का टिकट चाहने वालों के बारे में अपनी राय बताई थी.
इस बयान में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं ‘जिन-जिन लोगों को देश के लिए काम करना है वे पार्टी में आएं, जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं.’
माना जा रहा है कि केजरीवाल ने ये बयान री ट्वीट करके पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास को जवाब देने की कोशिश की है. कुमार जो साफ़ तौर पर कह चुके हैं कि उनकी राज्यसभा सदस्य बनने की इच्छा है. गुरुवार को ही विश्वास समर्थकों ने पार्टी के हेडक्वार्टर पर डेरा डालकर विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की थी.
ये ट्वीट उस वक्त में आया है जब कुमार विश्वास दिल्ली आजतक चैनल पर इंटरव्यू के ज़रिए एक के बाद एक हमले बोल रहे थे.