दिल्ली और एनसीआर के आरडब्लूए एक साथ एक संगठन बनाकर सामने आए हैं. बड़ी बात ये हैं कि गली मोहल्ले की समस्याओं से ऊपर उठकर ये संगठन पर्यावरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के लिए काम कर रहा है.
कोनर्वा के संस्थापक अध्यक्ष पीएस जैन के मुताबिक आने वाले साल में कोनर्वा का एजेंडा इन समस्याओं से लड़ने का होगा. हमारे सहयोगी मुकुल बाजपेयी ने उनसे बात की…