नई दिल्ली : दिल्ली का आबकारी विभाग 450 ऐसी वाहनों की नीलामी कर रहा है जो अवैध शराब के साथ पकड़ी गई हैं. इनमें दो साल पुरानी एक मर्सिडीज कार भी शामिल है, जिसकी ऑनलाइन नीलामी होने जा रही है. यह मर्सिडीज बेंज (ई-350) है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 80 लाख रुपए है.
ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. इसके लिए उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एम.एस.टी.सी.) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. एम.एस.टी.सी. भारत सरकार के स्टील मिनिस्ट्री का उपक्रम है, जो ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया आयोजित करता है.
रजिस्ट्रेशन के बाद एम.एस.टी.सी. दफ्तर जाकर जरूरी दस्तावेज और 10 हजार रुपए व जीएसटी जमा करना होगा. इसके बाद ही आप नीलामी में हिस्सा ले पाएंगे. बता दें कि आबकारी नियम के अनुसार, दिल्ली में दूसरे राज्य से गाड़ियों में सिर्फ एक बोतल शराब लाने की अनुमति है. वहीं, दिल्ली के अंदर 9 लीटर या 12 बोतल से ज्यादा शराब नहीं ले जा सकते.
नीलामी ऑनलाइन की जाएगी और बोली 5 लाख से शुरू होगी. नीलामी में मर्सिडीज के अलावा टोयोटा कोरोला, होंडा सीआरवी, होंडा सिटी और इनोवा जैसी अन्य कारें भी शामिल हैं.