नई दिल्ली : चुभन भरी ठंड ने दिल्ली और उत्तर भारत को परेशान करके रख दिया है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कंपकंपाती ठंड का प्रकोप जारी है जबकि मैदानी इलाको में भारी कोहरे के कारण विमान, सड़क और रेल सेवा पर जबरदस्त असर पड़ा. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश ठंड की गिरफ्त में हैं, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
नए साल में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और नयी दिल्ली में भी ठंड का प्रकोप रहा. कोहरे की वजह से क्षेत्र में जन-जीवन पर और ज्यादा असर पड़ा. भीषण कोहरे की वजह से करीब 400 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिसकी वजह से हजारों लोग जगह जगह फंस गए. घने कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द कर दी गईं. दिल्ली आने – जाने वाली लगभग सभी उड़ानें प्रभावित रहीं. करीब 453 घरेलू और 97 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियय तक पहुंच गया.
नीचे हैं कोहरे की कुछ खास तस्वीरें …