नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मेडिकल टेस्ट के फैसले पर एलजी ने ब्रेक लगा दिया है. एलजी ने सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त एमआरआई टेस्ट पर रोक लगाने का कारण अजीब बताया है. एलजी ने कहा कि ये सुविधा सिर्फ गरीबों को दी जानी चाहिए.
आज पत्रकारों से बातचीत में सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में एमआरआई का नंबर आते आते कई मरीज़ों की मौत हो जाती है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि एम्स और सरकारी अस्पतालों में एमआरआई के लिए एक साल तक का इंतज़ार करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि सेहत पर सबका हक है. इसमें अमीर गरीब को नहीं बांटा जा सकता है.